
भास्कर ब्यूरो
Moradabad : जेल में हनीट्रैप के आरोपी को चरस देने पहुँचा वकील , चेकिंग के दौरान बरामद की गई चरस किया गया गिरफ्तार
जिला कारागार में बंद हनीट्रैप कांड के आरोपी विशाल को चरस सप्लाई करने पहुँचा एक वकील पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक आरोपी वकील वकील चरन सिंह, जो कचहरी में प्रैक्टिस करता है, मुलाक़ात के बहाने जेल पहुँचा था।
जेल सुरक्षा कर्मियों ने शक होने पर वकील की चेकिंग की तो उसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला कारागार प्रशासन ने आरोपी वकील को पकड़कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वकील को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी तत्कालीन डीएम ने भेष बदलकर छापेमारी की थी, जिसमें जिला कारागार के एक कर्मी को बंदियों तक नशा पहुँचाने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। यह ताज़ा मामला जेल सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर रहा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि हनीट्रैप के आरोपी विशाल को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था और यह आरोपी भी थाना सिविल लाइन क्षेत्र का ही रहने वाला है।
उधर पांच दिन पूर्व ही आला अधिकारियों द्वारा जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया था। जिसमें सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का भी इन आला अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण करते हुए जेल अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वकील द्वारा जिला कारागार में बंदियों को चरस सप्लाई किए जाने की घटना से अन्य वकीलों में भी हैरत का माहौल बना हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि चरस सहित गिरफ्तार किए गए वकील के कोर्ट से चरस बरामद होने के बाद जिला कारागार में चेकिंग व्यवस्था को और मजबूत बना दिया गया है।
जिससे भविष्य में भी कोई इस तरह की हरकत करते हुए जिला कारागार में मादक पदार्थों की खेप न पहुचा पाए। बता दें कि जिला कारागार में भष्ट्राचार रोकें जाने के लिए आला अधिकारियों द्वारा समय समय पर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया जाता हैं इस सबके बावजूद जिला कारागार पर लगा यह दाग मिटने का नाम नही ले रहा है।