
Moradabad : थाना नागफनी क्षेत्र अंतर्गत तहसील स्कूल के पास, चौकी से महज कुछ दूरी पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। बीच सड़क पर कार खड़ी कर जन्मदिन की पार्टी मनाई गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कार की छत पर खड़े होकर स्काई शॉट और अन्य आतिशबाजी करते नजर आए। हाथों में पटाखे लेकर सड़क पर धमाके किए गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह पूरी घटना ट्रैफिक नियमों और सार्वजनिक सुरक्षा की खुलेआम अनदेखी को दर्शाती है।
चिंताजनक बात यह है कि कुछ दिन पहले ही कटघर थाना क्षेत्र में इसी तरह कारों की छत पर की गई आतिशबाजी से एक होटल में भीषण आग लग चुकी है। इसके बावजूद ऐसी लापरवाही का दोहराया जाना प्रशासनिक चेतावनियों के बावजूद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में शामिल युवक थाना नागफनी क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। घटना में इस्तेमाल की गई कार का नंबर UP23 AF 9889 बताया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की खतरनाक हरकतों पर अंकुश लगाया जा सके।
अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या मामला यूं ही दबा दिया जाएगा।













