
Moradabad : राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में आकर जमीनी स्तर की समस्याओं को समझना और उनका निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुँचे, इसी को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद वे सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि हर नागरिक को न्याय मिले जल्द मिले और सम्मानपूर्वक मिले।
इमरान मसूद पर प्रतिक्रिया घटनाओं को अंजाम देने वाले भटके हुए लोग
इमरान मसूद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि जो लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, वे भटके हुए लोग हैं। उन्होंने कहा कि यदि पढ़ा-लिखा समाज भी इस तरह भटकेगा तो यह न देशहित में होगा, न समाजहित में। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ किसी भी तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर पहले भी कार्रवाई हुई है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली ब्लास्ट और ‘अल्पना यूनिवर्सिटी कनेक्शन’ पर प्रतिक्रिया जांच का विषय, साक्ष्य सामने आने पर ही कार्रवाई
दिल्ली ब्लास्ट में अल्पना यूनिवर्सिटी के कथित कनेक्शन पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला जांच के दायरे में है। यदि कोई साक्ष्य सामने आया है, तो उसी आधार पर कार्रवाई की गई होगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े-लिखे समाज की भूमिका पर टिप्पणी मुस्लिम समाज को सोचना होगा कि उनके युवा किस दिशा में जा रहे हैं
डॉक्टर से जुड़े मामले पर पूछे गए सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुस्लिम समाज को आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। यदि एक एमबीबीएस या एमडी डॉक्टर गलत दिशा में चला जाता है, तो यह न उनके समाज हित में है और न देश के हित में। पढ़े-लिखे युवाओं को सोचना चाहिए कि उनका कदम समाज को किस दिशा में ले जाएगा।
SIR के सवाल पर प्रतिक्रिया आयोग स्वतंत्र संस्था, 2003 में भी हुआ था SIR
मतदाता सूची से जुड़े SIR के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि आयोग पूरी तरह स्वतंत्र संस्था है और यह कोई नया मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि सन् 2003 में भी SIR हुआ था। संविधान के अनुसार एक व्यक्ति को केवल एक वोट का अधिकार है, इसलिए यदि किसी के दो या तीन वोट दर्ज हैं, तो उन्हें हटाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर तक फॉर्मों का सत्यापन किया जा रहा है और इसमें प्रशासन और पार्टी दोनों मिलकर काम कर रहे हैं।
अखिलेश यादव के बयान “यूपी में वोटों की डकैती नहीं होने देंगे” पर प्रतिक्रिया राजनीतिक बयानबाजी
अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित बयानबाजी है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी SIR हुआ था, लेकिन वहाँ किसी भी मतदाता ने शिकायत नहीं की कि उसका वोट गलत तरीके से काटा गया। चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने दोहराया कि यदि किसी व्यक्ति के दो या तीन वोट दर्ज हैं, तो जाति या धर्म से ऊपर उठकर केवल एक ही वोट वैध रहेगा यही संविधान का प्रावधान है।
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को सजा पर प्रतिक्रिया न्यायिक प्रक्रिया का परिणाम, सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं
पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी के मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट द्वारा सुनाई गई 7 साल की सजा पर मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। किसी भी शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज होता है, चार्जशीट दायर होती है, ट्रायल चलता है और अदालत साक्ष्यों के आधार पर फैसला देती है। कोर्ट में जो तथ्य पाए गए, उसी आधार पर सजा सुनाई गई है।











