मुरादाबाद : CM योगी की जनसभा से पहले बुद्धि विहार बना तालाब, बारिश ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें

मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुरादाबाद में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित जनसभा से ठीक एक दिन पहले, बुद्धि विहार का जनसभा स्थल भारी बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गया है। मैदान पानी से लबालब भर गया है, जिससे प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए मैदान से पानी निकालने के लिए दर्जनों मोटर पंप लगाए हैं। वहीं, सैकड़ों मजदूर पंडाल निर्माण और मैदान को सुखाने के कार्य में दिन-रात जुटे हुए हैं। मैदान को समतल और सूखा बनाने के लिए रेत और बालू से भरे कई डंपर भी लगाए गए हैं, लेकिन पानी की अधिकता के चलते अधिकारी अब भी चिंतित नजर आ रहे हैं।

जिलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद हैं और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

बीजेपी नेता गोपाल अंजान ने कहा, हम पूरी तरह तैयार हैं। बारिश ने थोड़ी दिक्कत जरूर दी है, लेकिन प्रशासन और कार्यकर्ता मिलकर मैदान को दुरुस्त करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा ऐतिहासिक होगी और मुरादाबाद की जनता उनका भव्य स्वागत करेगी।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री योगी की सभा निर्धारित समय पर हो पाएगी या फिर बारिश इस आयोजन में बाधा बनेगी? मुरादाबाद की निगाहें अब पूरी तरह से बुद्धि विहार मैदान पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें