Moradabad : कार में भरा मिला गौमांस, बजरंग दल का बवाल, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Moradabad : जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजना से गौकशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग गौकशी की घटना को अंजाम देकर गौमांस को कार में भरकर ले जा रहे थे घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब गांव के कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि का अहसास हुआ। उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गौतस्करों ने ग्रामीणों से हाथापाई करते हुए मौके से फरार हो गए। इस दौरान गौतस्कर अपनी कार (नंबर HR 87 D 8915) और एक बाइक (नंबर UP 21 DE 4731) वहीं छोड़कर भाग गए।

ग्रामीणों ने एक भागे हुए आरोपी की पहचान विक्की जाटव पुत्र फक्कड़, निवासी ग्राम बीजना के रूप में की है। ग्रामीणों के अनुसार, विक्की जाटव पहले भी गौकशी में लिप्त रहा है और स्थानीय पुलिस उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही घटना की सूचना फैलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और भोजपुर पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद इस क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं सूचना मिलते ही सिरसवा दौराहा चौकी प्रभारी विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी थाना प्रभारी भोजपुर शरद मलिक को दी।

थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।मौके से बरामद कार और बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से बरामद गौमांस को पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण के लिए भेजा गया है बजरंग दल विभाग महामंत्री गौरव सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमें सूचना मिली कि ग्राम बीजना में गौकशी की जा रही है। जब हम पहुंचे तो कार और बाइक में भरा हुआ गौमांस बरामद किया गया। यह इस क्षेत्र की पहली घटना नहीं है डेढ़ से दो महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी, लेकिन भोजपुर पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही। हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए।गौरव सैनी ने आगे कहा कि यदि इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बजरंग दल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा यह घटना भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करती है आखिर कब तक गौकशी करने वाले अपराधी कानून से बचते रहेंगे? ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर पहले की घटनाओं में सख्ती दिखाती तो यह वारदात दोबारा नहीं होती मौके पर मौजूद ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा फिलहाल पुलिस ने कार और बाइक को थाने में खड़ा कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है गौरव सैनी विभाग महामंत्री बजरंग दल सरकार को चाहिए कि इन गुनहगारों को ऐसी सजा दे कि कोई दोबारा गौमाता के साथ ऐसा अपराध करने की हिम्मत न कर सके।

एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात एक थाना भोजपुर प्रभारी सराद मालिक को सूचना मिली थी कि HR नंबर कार में गौ मास लेकर कुछ गौ कशी के हत्यारे लेकर जा रहे है सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करना शुरू कर दी तहरीर प्राप्त कर दो लोगों नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें