
- मंदिर से बाबा साहब की प्रतिमा हुई चोरी, मचा हड़कंप
- मौके पर पँहुची पुलिस, चोरों की तलाश में लगाई गई टीमें
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र गांव मऊ बाल्मीकि बस्ती में एक मंदिर मौजूद हैं। जिसमें बाल्मीकि समाज के लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी लगाई हुई थी। कल सुबह जब लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँचे देखा मंदिर में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा गायब थी। यह बात आग की तरह पूरी बस्ती में फैल गई और सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना फोर्स के साथ मौके पर पँहुच गए। इंस्पेक्टर सिविल लाइन द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा चोरी करने वालों की तलाश में टीमों को लगा दिया है।
इतना ही नहीं बस्ती में प्रवेश करने वाले मार्ग से लेकर बस्ती में मंदिर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर तत्काल चोरों का पता लगाएं जाने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर सिविल लाइन के आदेश व बस्ती में रहने वाले गौरव कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरव कुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि बाल्मीकि समाज के लोग बाबा साहब को अपना भगवान मानते हैं और इस तरह मंदिर से उनकी प्रतिमा चोरी हो जाने के कारण समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
उधर, इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि चोरों ने सम्भवता 30 अप्रैल की रात किसी समय इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।










