
Moradabad: मुरादाबाद पुलिस को शुक्रवार के दिन बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ आशीष प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर पकड़ी गई इस शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए बताया कि थाना गलशहीद पुलिस व जिले की एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध असलहा बनाया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद सीओ आशीष प्रताप सिंह के निर्देशन में एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी जिले की एसओजी की टीम के साथ मुखविरो का जाल इस शस्त्र फैक्ट्री की तलाश में लगा दिया गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश मिलते ही सभी टीमो ने एक साथ थाना गलशहीद के क्षेत्र तारिक नगर स्थित जाकिर के मकान पर छापा मारा गया। जिसमें मकान को चारो ओर से घेरते हुए शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में मौजूद सभी 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में हिमगिरि निवासी अंकित मझोला बसंत विहार कालोनी निवासी अरुण कटघर मछरिया निवासी अंशुमन मझोला खुशहाल पुर निवासी तुषार मुगलपुरा मदीना मस्जिद निवासी जावेद गलशहीद सीधी सराय निवासी समीर कटघर के इदरीस मझोला के जाकिर और करूला निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से छह बने दर्जन से अधिक अधबने तमंचे डेढ़ सौ तमंचे की नाल डेढ़ सौ से अधिक बने व अधबने कारतूस के साथ कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण व बम बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि शस्त्र बनाने की फेक्ट्री से बंदूक के साथ देसी बम भी बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग तमंचे कारतूस व बंदूक बेचने का काम करते थे। एसपी सिटी ने बताया एक तमंचा पांच हजार रुपए तक मे यह लोग बेचा करते थे। इतना ही नहीं यह गिरोह ऑनलाइन आर्म्स की सप्लाई किया करते थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल को यह इनपुट मिला था कि मुरादाबाद में ऑनलाइन तमंचे व कारतूस के साथ अन्य हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं।
इसके बाद एसएसपी द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। जिसमें एसओजी के साथ सर्विलांस थाना गलशहीद पुलिस को भी इस टीम में शामिल किया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी पूर्व में भी इसी तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इतना ही नहीं मझोला क्षेत्र में पिछले बर्ष बमबारी की घटना में युवक की मौत हो जाने वाले आरोपी भी इन गिरफ्तार 9 आरोपियों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन तमंचे व कारतूस सप्लाई करने के साथ साथ यह लोग अपने साथियों की मदद से बदमाशों को दस से पांच हजार रुपए तक की कीमत में तमंचा और कारतूस बेचा करते थे।
उन्होंने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा भी की है। गौरतलब है कि गत चार बर्ष पूर्व तत्कालीन एससपी हेमंत कुटियाल को भी इसी तरह का इनपुट मिला था और थाना मुगलपुरा क्षेत्र से शस्त्र बनाने की फेक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दर्जन से अधिक तमंचे बंदूक और कारतूसों का बड़ी मात्रा में जखीरा भी बरामद किया गया था।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/