
मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के बिजली घर में एंटी करप्शन टीम ने एक सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी अंकुश शर्मा को 5500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लकड़ी फाजलपुर निवासी अंकुश वर्ष 2019 से पेट्रोल मैन के पद पर कार्यरत है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
एंटी करप्शन टीम ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें अंकुश शर्मा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 5500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है, और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती की उम्मीद जगा दी है। नागरिकों ने एंटी करप्शन टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाइयां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित होंगी।










