Moradabad : सुहेलदेव पार्टी के नेता की हत्या के आरोपी अनमोल ने किया सरेंडर

  • पुलिस की दबंग कार्रवाई और पुलिस के एनकाउंटर का खौफ बना वजह

Moradabad : मुरादाबाद जनपद से सनसनीखेज खबर सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महानगर महासचिव कमल चौहान की हत्या में शामिल फरार आरोपी अनमोल ने आखिरकार शुक्रवार को अधिवक्ताओं के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बदमाशों पर पुलिस और एसटीएफ द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई और हालिया एनकाउंटर का खौफ ही अनमोल के सरेंडर की सबसे बड़ी वजह बना।कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी।

महानगर महासचिव कमल चौहान को उनके घर के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा था और मौके पर भगदड़ मच गई थी। इस जघन्य हत्याकांड ने न सिर्फ जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गर्मा दिया।हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लेकिन फरार चल रहा आरोपी अनमोल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। लगातार दबिश और एनकाउंटर की आशंका से डरे अनमोल ने अब खुद को कानून के हवाले कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, अनमोल का सरेंडर इस केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान वह हत्या की असली वजह, साजिशकर्ताओं और बाकी फरार अपराधियों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे करेगा।वहीं दूसरी ओर सुहेलदेव पार्टी ने भी इस मामले को लेकर पुलिस पर दबाव बनाया हुआ था। जिला अध्यक्ष ने दो दिन पहले प्रेसवार्ता कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और चेतावनी दी थी कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करेगी। ऐसे में अनमोल का सरेंडर होना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। इस हत्याकांड ने मुरादाबाद की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है एनकाउंटर के खौफ और पुलिस की दबंग कार्रवाई से फरार अपराधी अब खुद सरेंडर करने लगे हैं। अनमोल से पूछताछ में हत्याकांड की साजिश का बड़ा राज़ खुल सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें