
Moradabad : थाना पाकबड़ा क्षेत्र के जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे जिले और प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। सातवीं से आठवीं कक्षा में प्रवेश के नाम पर 13 वर्षीय छात्रा के परिजनों से मदरसे की ओर से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट यानी कौमार्य प्रमाणपत्र की मांग की गई यह बात सामने आते ही परिजन हैरान रह गए और सीधे थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मदरसे की प्रिंसिपल, एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां और अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जबकि बाकी लोगों से पूछताछ जारी है यह मामला जैसे ही प्रदेश सरकार के संज्ञान में पहुंचा, पूरा प्रशासन हरकत में आ गया और मुरादाबाद प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच टीम को मौके पर भेजा आज एसडीएम सदर राम मोहन मीणा ने महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ मदरसे का औचक निरीक्षण किया टीम ने छात्राओं से बातचीत की, दस्तावेज़ खंगाले और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी फाइलों की जांच की प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ किया कि किसी भी शिक्षण संस्थान में नाबालिग बच्चियों के साथ अपमानजनक या अनैतिक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोगों के बीच गुस्सा है और हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसी अमानवीय मांग कैसे की गई। परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची मानसिक रूप से बेहद आहत है और परिवार अब डर में जी रहा है सामाजिक संगठनों और बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले की निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा तेजी से फैल गया है, जहां लोग बच्ची को न्याय दिलाने और जिम्मेदार लोगों को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं प्रशासन की जांच टीम फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह कोई एकल घटना है या मदरसे में पहले भी ऐसी मांगें की जाती रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी, और यदि किसी भी स्तर पर दोष सिद्ध हुआ तो मदरसे का पंजीकरण रद्द करने तक की कार्रवाई हो सकती है इस बीच, मदरसे के सेक्रेट्री अरबाब शम्सी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संस्था की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ मदरसा प्रशासन भी सख्त कदम उठाएगा पूरा शहर इस घटना से स्तब्ध है अभिभावक अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं इस घटना ने शिक्षा संस्थानों में हो रही अनियमितताओं और लापरवाहियों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं मुरादाबाद प्रशासन की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़ी और भी चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।










