Moradabad : 9 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार

  • पैर में लगी गोली महज़ 15 घंटे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दरिंदे अनवर अली को पुलिस ने किया ढेर जैसी हालत में पकड़ा

Moradabad : मुरादाबाद जनपद से एक बार फिर अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली बड़ी खबर सामने आई है ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में 9 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और दरिंदगी करने वाले हैवान अनवर अली की पुलिस से देर रात मुठभेड़ हो गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया और घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस ने महज़ 15 घंटे के भीतर ही आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे मुठभेड़ में पकड़कर कानून के हवाले कर दिया सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अनवर अली ने 9 वर्षीय मासूम के साथ शर्मनाक हरकत की थी घटना के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया और लगातार दबिशें दीं आरोपी की लोकेशन मिलते ही ठाकुरद्वारा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया मुठभेड़ स्थल पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है।

एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि यह पुलिस की तेज़, सटीक और प्रभावी कार्रवाई का नतीजा है कि दरिंदगी करने वाला आरोपी अब सलाखों के पीछे है उन्होंने कहा, मासूम बच्चियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में राहत और संतोष का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की खुलकर सराहना की है ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह रुख अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि अगर कोई मासूम पर नजर डालेगा, तो उसे कानून के साथ-साथ गोली का भी सामना करना पड़ेगा फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें