
Moradabad : जिले में अपराध जगत से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस और कुख्यात हत्यारोपी मनोज के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की टांग में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, उसका साथी और ममेरा भाई मंजीत भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। इस हत्याकांड और मुठभेड़ की चर्चा से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हत्या की साजिश -प्रेमिका के परिवार को फँसाने के लिए दोस्त बना निशाना पुलिस जांच में सामने आया कि मनोज की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते का युवती का भाई और पिता कड़ा विरोध करते थे। रिश्ते में बाधा डालने वाले परिजनों से बदला लेने के लिए मनोज और मंजीत ने एक खतरनाक साजिश रची। दोनों ने अपने ही घनिष्ठ मित्र योगेश को जाल में फँसाया।उसे बहाने से बुलाया गया और शराब पिलाई गई। शराब पिलाने के बाद मौका पाकर उसकी निर्दयता से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मृतक के मोबाइल फोन से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, ताकि शक युवती के भाई और पिता पर जाए और पुलिस की दिशा भटक जाए।पुलिस की जाँच में खुला राज हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल और मोबाइल की डिटेल खंगालने पर कई सुराग हाथ लगे। पुलिस की सूझबूझ से यह पूरा षड्यंत्र सामने आया और शक की सुई मनोज और मंजीत पर जा ठहरी।
एसपी क्राइम सुभाष गंगवार ने बताया मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत ने सुनियोजित तरीके से अपने दोस्त योगेश की हत्या की। हत्या के बाद दोनों ने मृतक के फोन से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया। मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम जब पुलिस टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने पहुँची तो उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। चेतावनी देने पर भी जब वे नहीं रुके तो पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में मनोज को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया और जिला अस्पताल भिजवा दिया।वहीं मंजीत मौके से भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया।इलाज जारी, इलाके में दहशत और चर्चा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घायल मनोज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मंजीत से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की साजिश के और भी पहलुओं का खुलासा हो सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
एक युवक ने सिर्फ अपनी जिद और झूठे बदले की भावना के चलते अपने ही दोस्त की जान ले ली, जिससे हर कोई स्तब्ध है। पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस केस का खुलासा करना बड़ी चुनौती थी क्योंकि आरोपी ने घटना को अलग दिशा देने की कोशिश की थी। लेकिन जांच में जुटी टीम ने न केवल सच्चाई सामने लाई बल्कि आरोपियों को पकड़कर वारदात की पूरी पटकथा उजागर कर दी।इस पूरी कार्रवाई में एसपी क्राइम सुभाष गंगवार के निर्देशन में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।