
Moradabad : गुरुवार को कचहरी स्थित श्रम विभाग की बिल्डिंग आज दोपहर अचानक रणभूमि में तब्दील हो गई। अमरोहा निवासी एक युवक तीसरी मंजिल पर चढ़कर चीख-चीखकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। युवक ने खुलेआम श्रम विभाग के अधिकारियों पर फाइल पास करने के नाम पर भारी-भरकम रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया। चंद ही मिनटों में नीचे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा जिला पंचायत परिसर दहल उठा।
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। युवक गेट से भीतर घुसा और किसी को कुछ बताए बिना सीधे तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा। कुछ ही सेकंड में वह इमारत के किनारे खड़ा हो गया। इसके बाद उसने जोर–जोर से आरोप लगाना शुरू कर दिया कि श्रम विभाग ने उसके किए गए ठेके का भुगतान रोक रखा है और फाइल पास करने के बदले मोटी रकम की मांग की जा रही है। युवक बार-बार चिल्लाते हुए धमकी देने लगा रिश्वत दो नहीं तो फाइल पास नहीं होगी, और मैं आज यहीं से कूद जाऊंगा। यह सुनते ही नीचे मौजूद लोग सहम गए।
कई मिनट तक ऊपर से विवाद की तेज आवाजें आती रहीं। तनाव ऐसा कि परिसर में मौजूद लोग सांस रोककर खड़े रह गए। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ऊपर जाकर युवक को समझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन युवक गुस्से में बेकाबू था और छज्जे के बिल्कुल आखिरी किनारे पर बैठा रहा। किसी भी पल हादसे की आशंका से माहौल और ज्यादा खतरनाक होता गया।
विभागीय बयान में कहा गया कि युवक ने श्रम विभाग की किसी भी योजना के तहत कोई कार्य किया ही नहीं। अधिकारियों का दावा है कि टीम मौके पर गांव गई थी और सत्यापन में युवक के सभी दावे झूठे पाए गए। फिलहाल पुलिस, प्रशासन और विभागीय अधिकारी युवक को सुरक्षित नीचे लाने के लिए बातचीत में जुटे हुए हैं। वहीं इस पूरे ड्रामे के बाद श्रम विभाग के कर्मचारियों और कचहरी परिसर में मौजूद लोगों में दहशत और तनाव की लकीरें साफ देखी जा रही हैं।












