
- मानसरोवर कॉलोनी में चीख-पुकार, परिवार में कोहराम
Moradabad : थाना मझोला क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी में दिन बुधवार की सुबह को ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया रहवासियों के अनुसार कॉलोनी में एक विशाल पेड़ की टहनियां कटवाई जा रही थीं इसी काम के लिए एक मजदूर पेड़ पर चढ़ा था जैसे ही वह ऊपरी हिस्से में पहुंचा अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज करंट की चपेट में आते ही मजदूर जोरदार झटके से झुलस गया और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग अपनी जगह से हिल भी नहीं पाए चंद सेकंड में चीख-पुकार मच गई और लोग इकट्ठा होने लगे घटनास्थल पर मौजूद राजगीरों और स्थानीय निवासियों ने जब मजदूर को तारों से चिपका देखा तो उन्हें समझ नहीं आया कि किस तरह उसे उतारा जाए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर झुलसे हुए मृत मजदूर को नीचे उतरवाया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मजदूर थाना पाकबड़ा क्षेत्र का रहने वाला है लेकिन उसका नाम-पता अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है परिजनों को सूचना मिलते ही मचा कोहराम जब पुलिस ने फोन कर परिजनों को हादसे की सूचना दी तो घर में मातम छा गया परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े उनका कहना है कि मजदूर रोजाना के काम के लिए बाहर जाता था पर उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि एक पेड़ की टहनी काटना उसकी जान ले लेगा इलाके में दहशत सुरक्षा लापरवाही पर उठे सवाल घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ के बिल्कुल पास से हाई टेंशन लाइन गुजरती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा मानकों की अनदेखी का मुद्दा भी उठाया फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है और मृतक की पूरी पहचान में जुटी है इस घटना ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिना सुरक्षा इंतजामों के ऐसे जोखिमपूर्ण काम कराना मौत को दावत देने जैसा नहीं?











