
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना डिलारी के क्षेत्र गांव धींगर पुर निवासी स्वर्गीय मौहम्मद अहमद के 48 वर्षीय बेटे अनीस अहमद ने इंस्पेक्टर डिलारी को शिकायत करते हुए बताया कि गत वर्ष उसके बेटे वसीम अहमद को विदेश भेजे जाने के नाम पर अंबेडकर नगर के गांव जलालपुर देहात परगना सुरुपुर निवासी 50 वर्षीय शमशाद शाह द्वारा उससे 1200000 रुपयों की मोटी रकम वसूल करते हुए कहा था, कि वह जल्द ही उसके बेटे वसीम अहमद को विदेश भेजकर उसको नौकरी पर लगवा देगा लेकिन जब महीनों गुजर गए और उसके बेटे को विदेश भेजने के लिए किसी तरह का कोई पत्र तैयार नही किया गया तब पीड़ित अनीस अहमद ने शमशाद से दी हुई अपनी लाखो रुपयों की रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी ने रुपए लौटाने से साफ इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
इतना ही नहीं आरोपी द्वारा साजिश के तहत उसके साथ यह लाखो रुपयों की धोखाधड़ी की गई हैं। इंस्पेक्टर डिलारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नए कानून की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही जांच पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया आरोपी इसी तरह कई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लोग आरोपी को कबूतरबाज का नाम भी दे चुके हैं। विदेश भेजे जाने के नाम पर ऐसे कबूतरबाजों के खिलाफ पूर्व में भी अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं । लेकिन अबतक कुछ ही मामलों में ऐसे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। बाकी मामलों में जांच की जा रही हैं।











