Moradabad : गैस एजेंसी नाम कराने के नाम पर 10 लाख 62 हजार की बड़ी ठगी, जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो

  • तलाश में जुटी पुलिस

Moradabad : थाना भगतपुर क्षेत्र में जालसाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसमें आरोपी ने दूध की डेयरी चलाने वाले युवक को झासे में लेकर साढ़े दस लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया।

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरपुर निवासी सत्यभान के पुत्र एवं दूध की डेयरी संचालक अश्वनी देव ने इंस्पेक्टर भगतपुर को दी गई तहरीर में बताया कि मझोला, नया मुरादाबाद सेक्टर-15 निवासी अशोक कुमार, जो आकांक्षा गैस एजेंसी का संचालन करता है, ने उसे लालच दिया कि कुछ रुपये खर्च करने पर गैस एजेंसी उसके नाम से रजिस्टर कराई जा सकती है।

पीड़ित के अनुसार, 21 अगस्त को उसने गैस एजेंसी अपने नाम कराने के लिए अशोक कुमार के खाते में कुल 10 लाख 62 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपी लगातार कुछ दिन इंतजार करने की बात कहता रहा। कई महीने बीत जाने पर जब पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और एससी/एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ ठगी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित अश्वनी देव ने बताया कि मामले की जानकारी करने पर पता चला कि अशोक कुमार और उसकी पत्नी रेनू पहले भी इसी तरह हजरतनगरगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस मामले में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ पहले से ही थाना हजरतनगरगढ़ी में एफआईआर दर्ज है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आरोपी गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ लोगों में काफी रोष है और सभी ने पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें