
Moradabad : जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सतारन में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक युवक का शव उसके घर के अंदर फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान आयुष उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है, जो गांव में ही दूध की डेरी का काम करता था। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया और हर कोई इस हादसे की वजह जानने को बेचैन दिखा।
मृतक के मौसेरे भाई वरुण तोमर ने बताया कि आयुष काफी समय से एक लड़की के संपर्क में था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं, लेकिन लड़की के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लड़की के परिवार की ओर से आयुष पर लगातार दबाव और धमकियां दी जा रही थीं, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था।
रविवार दोपहर करीब 1 बजे वरुण तोमर अपने भाई आयुष से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद शक होने पर वरुण पास के घर की छत पर चढ़े और अंदर झांककर देखा तो आयुष का शव फंदे से झूल रहा था। यह नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह और हल्का इंचार्ज एपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की है और लड़की के परिजनों के खिलाफ भी बयान एकत्र किए जा रहे हैं।
गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते लड़की के परिजनों की धमकियों पर कार्रवाई की जाती, तो शायद आयुष की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े : Gurugram : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन नाइजीरियन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
Agra : सड़क हादसे में पुलिस टीम की कार ट्रक से भिड़ी, मुख्य आरक्षी सहित दो की मौत, 5 घायल














