मुरादाबाद : गोकशी के इरादे से जा रहे दो बदमाश, मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

मुरादाबाद। थाना कटघर पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली जब गोकशी के इरादे से जा रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाश लाल रंग की स्कूटी से शाहबाद रोड की ओर जा रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। शक होने पर जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों स्कूटी लेकर भागने लगे।

पुलिस का पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के पैरों में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुन्ना पुत्र आमिर अहमद निवासी गली नंबर 9, जाहिद नगर करुला और नफीस अली पुत्र वाहिद अली निवासी गली नंबर 1, जाहिद नगर करुला के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों बदमाश संभल वाली गगन के जंगल में गोकशी करने के इरादे से जा रहे थे।

कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा गोकशी के भारी मात्रा में औजार बरामद हुए हैं।पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई से एक संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप