
मुरादाबाद। जिले में शराब कारोबारी चड्ढा परिवार पर गबन और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों ने पूरे व्यापारिक जगत में हलचल मचा दी है। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में अब अदालत ने चारों आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबवाड़ी निवासी गोपाल मिश्रा ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शराब कारोबार से जुड़ी एक फर्म में पार्टनरशिप के नाम पर चड्ढा परिवार ने 1.91 करोड़ रुपये का गबन किया।
पुलिस जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद, पुलिस ने गुरजीत सिंह चड्ढा, हरवीर चड्ढा, जसप्रीत चड्ढा और तमन्ना चड्ढा के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए चारों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं और आदेश दिया है कि सभी आरोपी 4 नवंबर तक अदालत में हाजिर होकर जमानत कराएं, अन्यथा आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मामले की भनक लगते ही शहर के व्यापारिक वर्ग में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि चड्ढा परिवार लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है और मुरादाबाद में उनका बड़ा आर्थिक प्रभाव माना जाता है। अब इतनी बड़ी रकम के गबन के आरोप ने पूरे परिवार की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि फर्म में किए गए निवेश और निकासी के बीच कितनी रकम वास्तविक रूप से कारोबार में लगाई गई और कितनी रकम गबन की गई।
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आरोप साबित हुए तो यह मामला मुरादाबाद का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक घोटाला बन सकता है। फिलहाल सभी की निगाहें 4 नवंबर की तारीख पर टिकी हैं, जब चड्ढा परिवार को कोर्ट में पेश होकर अपनी जमानत करवानी होगी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़े : जालौन : मुख्य वन संरक्षक ने माधौगढ़ वन रेंज का किया निरीक्षण, कर्मियों को भेंट किए गर्म कपड़े











