संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, 21 जुलाई से शुरू होने वाला सत्र 21 अगस्त तक, कुल 21 बैठकें होगी

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, उससे पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 21 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान दोनों सदनों की कुल 21 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार ने कुल 8 नये विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है।

संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 11:00 बजे संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में होगी।जिसमें संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सरकार सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकार के तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री बैठक में शामिल होंगे।साथ ही विभिन्न विपक्षी दलों और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता हिस्सा लेंगे।

पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहे संसद के इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी गठबंधन सरकार की घेरेबंदी की तैयारी में है तो सत्‍ता पक्ष हर तीखे सवाल का जवाब देने को तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत