केरल में एंट्री करते ही मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, 2009 के पहली बार…

केरल। मौसम विभाग ने आज यह जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने तय समय से लगभग एक सप्ताह पहले, यानी 24 मई 2025 को केरल के तट पर दस्तक दे चुका है। सामान्यत: यह मानसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार यह 8 दिन पहले ही पहुंच गया है। यह 16 वर्षों में सबसे पहले आने वाला मानसून है, इससे पहले 2001 और 2009 में भी मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था।

मौसम विभाग के अनुसार, “दक्षिण-पश्चिम मानसून आज यानी 24 मई, 2025 को केरल में दस्तक दे चुका है, जबकि सामान्य तिथि 1 जून है। इस प्रकार, यह सामान्य से 8 दिन पहले आ चुका है।” केरल में मानसून की इस जल्दी शुरुआत से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार, झारखंड और ओडिशा में 26 मई तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, शिवमोग्गा और चिकमंगलूर जिलों में भारी बारिश के साथ ही रेड अलर्ट जारी किया गया है। केरल के कई जिलों में 27 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। गोवा में भी 25 मई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है।


यह भी पढ़े : ‘आतंकवाद पागल कुत्ता’ जापान में सांसद अभिषेक बनर्जी बोले- ‘पाकिस्तान पागल कुत्ते का हैंडलर’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास