सोमवार का राशिफल: किस राशि का बढ़ेगा मान-सम्मान, किसे करना होगा संघर्ष?

सितंबर का पहला दिन नए अवसरों और कुछ चुनौतियों के साथ दस्तक दे चुका है. आज का दिन कई राशियों के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आया है, वहीं कुछ को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. मेष से मीन तक, हर राशि के जातकों को अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता, प्रेम, स्वास्थ्य और धन से जुड़े संकेत मिल सकते हैं.

कहीं नई नौकरी के योग हैं तो कहीं व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है. कुछ को पारिवारिक मेलजोल में खुशी मिलेगी, तो कुछ को कानूनी या आर्थिक मामलों में सावधानी रखनी होगी. 

मेष राशि

आज का दिन मेष राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. नहीं तो आपके विरोधी आपका काम बिगाड़ सकते हैं. आज के दिन आप आलस्य कर सकते हैं जिससे कई महत्वपूर्ण योजनाएं अटक सकती है. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन नई नौकरी के लिए ज्यादा भागदौड़ और लोगों से मेल मुलाकात करेंगे. आज के दिन आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी जिससे धन का खर्च सही जगहों पर होगा. परिवार के सदस्यों का अच्छा साथ आज के दिन मिलेगा. प्रेम संबंधों में आज के दिन आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए महीने का पहला दिन अच्छा और सफलता से भरा हुआ होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आपकी सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन आपके अधूरे काम पूरे होंगे जिससे आपको काफी मानसिक संतुष्टी मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है. सहकर्मियों संग काम को लेकर कुछ विवाद पनप सकता है. वहीं जो लोग व्यापार करते हैं आज के दिन उनको कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती है. शाम के समय परिवार संग मौज-मस्ती में बीतेगा, लेकिन आपको अपने खानपान पर नियंत्रण रखना होगा. 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए माह का पहला दिन अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर आपको अपने काम करने के तरीके से लोगों को आकर्षित करने में सफल होंगे. लेकिन आपको किसी काम में जल्दबाजी करने से बचना होगी नहीं तो काम बनने के बजाय बिगड़ सकता है. दूर रह रहें किसी परिजन से आपको अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. आज के दिन कुछ पेचीदा काम समय पर पूरा होने से आपको काफी राहत मिलेगी. आज के दिन आप धार्मिक यात्रा पर ज सकते हैं. वैवाहिक जीवन में साथी संग पार्टी आदि कर सकते हैं.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, नहीं तो किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. आज के दिन बेफिजूल के खर्चों में इजाफा हो सकता है या फिर कोई आपसे धन उधार मांग सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है जिससे पूरा करने में आपको काफी समय लगेगा. वहीं लव लाइफ के मामलों में आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. परिवार में कोई नया मुद्दा सामने आ सकता है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन उनको किस्मत का साथ मिलेगा. कमाई के मौके में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार और मनोबल बढ़ेगा. आप अतिरिक्त आय की तलाश में लगातार रहेंगे. आज के दिन आपकी आर्थिक उन्नति के अच्छे योग बन रहे हैं. आपको कोई पुराना उधार का दिया धन वापस मिल सकता है. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन उनको नई नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं और व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं. लेकिन लव लाइफ के मामले में आज के दिन साथी संग मतभेद हो सकता है. सेहत सामान्य रहेगी लेकिन इस दौरान आपको बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए माह का पहला दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ मामलों में सितारे आपका साथ देंगे वहीं कुछ मामलों में आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. जिससे कुछ मुश्किल काम बहुत ही आसानी के साथ और बिना बाधा के पूरा होगा. आर्थिक मामलों में आज का दिन अच्छा रहेगा. अतिरिक्त आय के स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा. जिन लोगों का कोई कानूनी मामला चल रहा है उनको आज के दिन अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. छात्रों को पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देना होगा. सेहत में आज के दिन मामूली रूप से गिरावट देखने को मिल सकती है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के आज शौक पूरे हो सकते हैं. ग्रहों और सितारों का मेल आपके पक्ष में काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. आज का दिन तुला राशि वालों के लिए शुभ और लाभकारी साबित होगा. आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिल सकता है. जो लोग बिजनेस में उनको अपने बड़े लक्ष्यों पर ध्यान देते हुए कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. नौकरी में आज के दिन आपको अच्छा मान-सम्मान होगा क्योंकि आपके काम की तारीफ हर कोई करेगा. परिवार में पिछले दिनों से चली आ रही कुछ अनबन आज के दिन खत्म होंगी जिससे आपसी सहयोग बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि

सितंबर महीने का पहला दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. किसी से साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती और यह मामला कानूनी तक बन सकता है. ऐसे में आपको बड़े ही धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा. जमीन-जायदाद के मामलों में आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी नहीं तो चीजें आपके हाथों से फिसल सकती है. किसी अच्छे जानकार से सलाह लेकर मामलें में आगे बढ़ें. जो लोग किसी कारोबार से संबंधित हैं आज के दिन उनको अच्छा मुनाफा तो मिलेगा लेकिन मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है. प्रेम जीवन में साथी की तरफ से आपको भरपूर साथ मिलेगा और हर एक मामले में वह आपके साथ रहेगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के जीवन में आज के दिन खुशियां आएंगी. आज के दिन आपकी नई संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. अतिरिक्त आय के साधनों में वृद्धि से आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित हैं उनको कोई बड़ी डील मिलने से अच्छा खासा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. सितारों आपके पक्ष में काम करेंगे जिससे आपके हर काम आज बहुत ही आसानी के साथ पूरा होगा. आज के दिन आपका धर्म-कर्म में मन लगेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं जिसके चुनाव में आप पशोपेश में रह सकते हैं किसे चुनें और किसे नाकारें.

मकर राशि

मकर राशि वालों को आज के दिन अच्छा लाभ तो मिलेगा लेकिन खर्चों में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी. सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई देगा. आज के दिन किसी महत्वपूर्ण काम में आपको सफलता मिल सकती है जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई देगा. आज घर-परिवार में कोई आयोजन हो सकता है जहां पर लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रह सकता है. आज के दिन सेहत में चल रही परेशानियों को आपको नजरअंदाज करने से बचना होगा नहीं तो गंभीर रोग हो सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज के दिन अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा और कार्यस्थल पर सहयोगियों और मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा. किसी के साथ कोई योजना में काम करने वाले लोगों को आज अच्छी सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. अधूरा काम पूरा होने से आपके धन कमाने के मौकों में इजाफा देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और किसी यात्रा पर जानें का योग बन रहा है. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. जो लोग किसी बिजनेस से जुड़े हुए है उनको आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आपको आज के दिन किसी काम में जल्दबाजी करने से बचना होगा. आपकी वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. आज आपको अपने मित्रों का साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में आज आनंद और खुशियों की प्राप्ति हो सकती है. आपको ससुराल पक्ष से लाभ मिल सकता है. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें