
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भवन में शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मोहनलालगंज ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मोहनलाल गंज ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। गठित कार्यकारिणी में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया इस दौरान ,प्रशांत श्रीवास्तव को ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत कुमार तिवारी को ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार को ब्लॉक मंत्री विज्ञा गुप्ता को संयुक्त मंत्री विष्णु दत्त सोनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी शिक्षक हितों की रक्षा, संगठन की मजबूती तथा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण निष्ठा एवं सक्रियता के साथ कार्य करेगी।
इस अवसर पर जिला मंत्री बृजेश कुमार मौर्य, मुकेश अवस्थी, भीम सिंह,रिंकू रावत, शैलेंद्र कुमार सिंह, कपिल देव,संजय मौर्य, सुशील कुमार ,अंकुर कश्यप सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।











