मोहनलालगंज। सोशल मीडिया टि्वटर के माध्यम से वायरल हो रहे वीडियो में युवक के साथ हुई लूट की कार्रवाई के लिए मदद मांग रहे यूवक का मामला प्रकाश में आया मोहनलालगज इलाके मे बाईक सवार युवको ने वेल्डिंग का काम करने वाले युवक को लिफ्ट देकर उससे एक लाख रूपये व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए, युवक पुलिस को सूचना देने के बजाय अपने घर चला गया, युवक के बयान का वीडियो किसीने टिय्यूट किया है, पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर पडताल कर रही है।
सीएम व यूपी पुलिस समेत अन्य अधिकारियो को टैग कर किए गए टिय्यूट मे रायबरेली के नीम टीकर गाँव के वेल्डिंग का काम करने वाले अभिषेक रावत ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे लखनऊ से घर लौटते समय वह सवारी के इन्तजार मे खडा था तभी दो बाईक सवार आए और किधर जाने की बात बताई, युवक ने खुद को बछरावा रायबरेली को जाने की बात बताई तो बाईक सवार युवको ने निगोहा तक उसे छोडने की बात कह उसे बैठा लिया, आरोप है कि दोनो युवको ने जबरौली मे किसीसे रूपये लेने की बात कह उसे जबरौली गाँव जाने वाले रास्ते पर ले गए और रास्ते मे जंगल मे उससे मोबाइल फोन व एक लाख रूपये छीनकर फरार हो गए।
युवक ने पुलिस को सूचना देने के बजाया अपने घर चला गया और रात मे किसीने युवक का वीडियो बनाकर सीएम, डीजीपी समेत अन्य अधिकारियो को टैग कर सोशल साइट टिय्यूटर पर डाल दिया जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस को मामले की जानकारी हुई।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक घटना की जानकारी युवक ने पुलिस को नही दी, मामला संदिग्ध लग रहा है पुलिस ने अपनी पडताल शुरू कर दी है, युवक से संपर्क किया जा रहा, युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।