
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शारदा विहार आवासीय विद्यालय परिसर में आज संघ के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती का पांच दिवसीय अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग शुरू हो गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने सुबह इस अभ्यास वर्ग का उद्घाटन किया।
बता दें कि अभ्यास वर्ग में देशभर के 700 से ज्यादा पूर्णकालिक कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार परिसर में पांच दिन चलने वाले अभ्यास वर्ग में एनसीईआरटी, सीबीएसई डायरेक्टर, भाषा भारती अध्यक्ष सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुडे़ अधिकारी और विशेषज्ञ सत्रों में शामिल होंगे। विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष रामकृष्ण राव ने बताया कि पूरे अभ्यास वर्ग में कुल 22 सत्र होंगे।
विद्या भारती के करीब 22 हजार औपचारिक और अनौपचारिक विद्यालयों में शैक्षणिक, प्रबंधन और तमाम कामों को करने वाले 700 से ज्यादा पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षित किया जाएगा।सरसंघचालक डॉ. भागवत सोमवार रात भोपाल प्रवास पर पहुंचे। उनके प्रवास के मद्देनजर सरस्वती विद्या मंदिर, शारदा विहार केरवा डेम, प्रीमियर ऑर्चिड और समिधा संघ कार्यालय अरेरा कॉलोनी को रेड जोन-नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में डीसीपी इंटेलिजेंस ने पांच किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैरा ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून के उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।