मोहम्मद रफी को किया याद, सर्वकालिक गायक बताया

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगर में आज मोहम्मद रफी का 98 वा जन्मदिन बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजीव अरोड़ा एवं मोहम्मद रफी फैंस क्लब के संस्थापक शाहिद बसीर ने संयुक्त रूप से केक काटकर उन्हें नमन किया। मोहम्मद रफी के गानों को और उनके कार्य को बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश का मुख्य गायक रहे मोहम्मद रफी के गानों को आज भी श्रोता सुनने को बेकरार रहते हैं और जब भी यह गाने रेडियो या टीवी पर आते हैं तो लोग उनके गाने सुनने के लिए बेताब रहते हैं । ऐसा महान कलाकार को बार-बार नमन ।इस अवसर पर मोहम्मद रफी का गाना मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा अजय वर्मा द्वारा गाया गया। जिसे लोगों ने बहुत सराहा। संजीव गोयल, मेहताब, पंकज बंटी ने भी मोहम्मद रफी के गाने गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…