
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड जीता। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईपीएल के रिकॉर्ड्स में एक नई उपलब्धि हासिल की और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद, जोस बटलर की धुआंधार बल्लेबाजी ने गुजरात टाइटंस को 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दिलाई। गुजरात ने सिर्फ 17.5 ओवर में ही जीत दर्ज की।
आरसीबी की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (7 रन) को अरशद खान ने आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर में देवदत्त पाडिक्कल (4 रन) को पवेलियन भेज दिया। सिराज ने अगले (5वें) ओवर में फिल साल्ट (14 रन) को भी सस्ते में आउट कर गुजरात को राहत दिलाई। सिराज ने 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (54 रन) को अपना तीसरा विकेट बनाया, जो आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।
आईपीएल इतिहास में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब मोहम्मद सिराज के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 22 मैचों में 29 विकेट लेकर जहीर खान (26 मैचों में 28 विकेट) को पीछे छोड़ा। हालांकि, युजवेंद्र चहल (52 विकेट) अभी भी इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सिराज ने इस मैच में एक और खास उपलब्धि हासिल की, पहली बार उन्होंने इस स्टेडियम में एक मैच में दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जिनमें फिल साल्ट और देवदत्त पाडिक्कल शामिल थे।
इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। यह आरसीबी की तीन मैचों में पहली हार थी, जबकि गुजरात टाइटंस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर ही बने हुए हैं। पंजाब किंग्स पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।