
जीरकपुर, मोहाली। नवरात्र के पवित्र दिनों में एक परिवार शनिवार को अष्टमी के दिन जीरकपुर के वीआईपी रोड स्थित ढाबे में शाकाहारी भोजन करने गया था। उनके खाने में हड्डियां मिली।
परिवार ने बताया कि वे लगातार 8 दिन से व्रत कर रहे थे और नवरात्रि के अंतिम दिन शाकाहारी भोजन की उम्मीद लेकर ढाबे पहुंचे थे। हालांकि, जैसे ही उन्होंने अपना भोजन शुरू किया, उन्हें उसमें हड्डियां मिलीं। यह देखकर वे हैरान और दुखी हो गए।
परिवार के सदस्यों ने ढाबा मालिक से शिकायत की, जिसके बाद ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह गलती रसोई के स्टाफ से हुई थी और दावा किया कि हड्डियां मांस की नहीं, बल्कि सब्जियों की थीं। लेकिन परिवार इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुआ और उनका कहना है कि इस घटना ने उनके धार्मिक अनुभव को गंभीर रूप से प्रभावित किया।