
मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक (AAP MLA) कुलवंत सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के महासचिव पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कुछ ही दिनों पहले इस जिम्मेदारी को संभाला था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब एसोसिएशन को अगले 15 दिनों के भीतर नए महासचिव का चुनाव करना अनिवार्य हो गया है।
कुलवंत सिंह का नाम राजनीति में तो जाना-पहचाना है, लेकिन क्रिकेट प्रशासन में वे नए चेहरे थे। 2022 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, वे पंजाब के सबसे धनी विधायकों में शुमार हैं, जिनके पास लगभग 251 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पहले वे शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के साथ सक्रिय रहे थे, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी का टिकट प्राप्त कर जीत हासिल की।
पुलवंत सिंह PCA में ‘प्रतिनिधियों और संस्थानों’ की श्रेणी से सचिव पद के उम्मीदवार थे। उनका नामांकन ऐसे समय में हुआ जब राज्य की सरकार के तीनों प्रमुख पदाधिकारी—अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव—बिना किसी विरोध के निर्वाचित हो चुके थे। PCA के मॉडल चुनाव प्रक्रिया के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी कर 12 जुलाई को नए सदस्यों की घोषणा की गई।
यह पहली बार है जब PCA में ऐसा हुआ है कि किसी महासचिव का क्रिकेट से खास जुड़ाव न हो, लेकिन उनके व्यापारिक हित और निवेश मुल्लांपुर स्टेडियम के आसपास फैले हुए हैं। उनके अचानक इस्तीफे से क्रिकेट जगत और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं, PCA के अध्यक्ष अमरजीत सिंह और उपाध्यक्ष दीपक बाली इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं कर सके हैं।
यह भी पढ़े : इस राज्य में शादी से पहले HIV टेस्ट करवाना होगा अनिवार्य, सरकार बनाने जा रही नया कानून