मिथिला की धरती से मोदी का संदेश – ‘लोकतंत्र का बिगुल बज चुका, बिहार बोलेगा फिर NDA सरकार’

PM Modi in Samastipur: बिहार के समस्‍तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब को पक्का घर देना ये गरीब सेवा है कि नहीं है, गरीब को मुफ्त अनाज देना, गरीब की सेवा है या नहीं! मुफ्त इलाज, शौचलाय, नल से जल सम्मान का जीवन जीने के लिए हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है.

समस्‍तीपुर:  प्रणाम करैई छी, ई धरती माता सीता आ राजा जनक के तपस्या से पावन बनलई हअ… हम धनेश्वर मंदिर, बाबा कुटेश्वर नाथ, श्यामा माई, विद्यापति धाम आ संपूर्ण मिथिला के श्रद्धापूर्वक नमन करई छी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस अंदाज में बिहार के समस्‍तीपुर में अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की. पीएम मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है, पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एकबार सुशासन सरकार जंगल राज वालों को दूर रखेगा बिहार, साथियों मैं आप सभी के इस प्यार में इस अपनेपन से अभिभूत हूं.

नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं एक सच बता दूं मैं जिंदगी गुजरात में खपाई, लेकिन दीपावली के दो दिन के बाद अगर मुझे इसे आधे लोग भी इक्ट्ठे करने हो तो, मैं नहीं कर सकता. इतनी बड़ी तादाद में आपका आना त्योहारों के बीच आना ये आपका प्यार आशीर्वाद हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आप सबका सिर झुकाकर नमन करता हूं. इस समय जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं, कल से छठी मइया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आएं हैं. समस्तीपुर का जो माहौल है, मिथिला को मूड है, उसने पक्का कर दिया है, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार.’

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी कहा, ‘यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था. वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर श्रद्धापूर्वक स्मरण करने नमन करने का अवसर मिला. उनका ही आशीर्वाद है कि मेरे जैसे, नीतीश जी जैसे, रामनाथ जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं. आजाद भारत के सामाजिक न्याय लाने में गरीब और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में ठाकुर जी की भूमिका बहुत बड़ी रही है. वो मां भारती के अनमोल रत्न थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला, ये हमारे लिए सम्मान की बात है.

‘गरीब को पक्का घर देना ये गरीब सेवा है कि नहीं है’

बिहार की पिछले सरकारों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गरीब को पक्का घर देना ये गरीब सेवा है कि नहीं है, गरीब को मुफ्त अनाज देना, गरीब की सेवा है या नहीं! मुफ्त इलाज, शौचलाय, नल से जल सम्मान का जीवन जीने के लिए हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है. साथियों सामाजिक न्याय के दिखाए ठाकुर के रास्ते को भाजपा एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है. हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. ये हमारी सरकार है कि जिनते सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का अहम निर्णय लिया. बीजेपी, एनडीए ने ही एससी एसटी के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया है. साथियों डॉक्टर की पढ़ाई के लिए जो अखिल भारतीय कोटा होता है, उसमें पहले पिछड़ों को गरीबों को आरक्षण नहीं था. ये संविधान लेकर जो गुमराह करते हैं, न उनके समय में ये हक नहीं मिलता था, एनडीए सरकार ने ही ये प्रावधान किया. हमारे देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कई दशकों से हो रही थी, ये मांग भी एडीए सरकार ने ही पूरी की.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें