मोदी आज श्रीलंका में रेल लाइन का करेंगे उद्घाटन

कोलंबो। भारत के प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का श्रीलंका में रविवार (आज) को तीसरा दिन है। मोदी आज श्रीलंका के माहो और ओमनथाई जिले के बीच रेलवे लाइन की का उद्घाटन करेंगे। यह रेलवे लाइन श्रीलंका के कुरुनगेला, अनुराधापुरा और ववुनिया जिलों से होकर गुजरेगी। यह वहां की नार्दन रेलवे लाइन का करीब 128 किलो मीटर रेल मार्ग है। श्रीलंका की इस रेल परियोजना के लिए भारत ने 2720 करोड़ (318 मिलियन डालर) का ऋण श्रीलंका को दिया है।

श्रीलंका के विदेश विदेश विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका के दौरे का आज अंतिम दिन है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा श्रीलंका का दौरा है। इससे पहले वह वर्ष 2015, 2017 और 2019 में भी दौरा कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर