
Bihar Politics : कांग्रेस की केरल इकाई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से बिहार के सियासी माहौल में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में केंद्र सरकार की जीएसटी नीतियों पर तंज कसते हुए बीड़ी और बिहार को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया गया, जिसे बिहार के नेताओं ने असम्मानजनक बताया है।
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं, और अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता, क्योंकि केंद्र ने बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया है।” यह पोस्ट अब हटा दी गई है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को “पूरा बिहार का अपमान” बताया है। उन्होंने इसे कांग्रेस की “असली सोच” करार दिया, जो बार-बार सामने आ रही है।

क्या था कांग्रेस का पोस्ट और क्यों मचा बवाल?
कांग्रेस की केरल इकाई ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट डाली, जिसमें जीएसटी में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया। पोस्ट में लिखा था, “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं, और अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।”
यह तंज बीड़ी पर जीएसटी की दरों में कटौती को लेकर था। बीजेपी का आरोप है कि बिहार को बीड़ी के साथ जोड़कर राज्य की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया। पोस्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे हटा लिया, लेकिन तब तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई।
लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। लालू ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।”
यह भी पढ़े : बीड़ी और बिहार पर बवाल! कांग्रेस के पोस्ट पर बीजेपी बोली- ‘ये हर बिहारी का अपमान है’