
GST Reform : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर जीएसटी सुधारों का बड़ा ऐलान किया है। सरकार के इस कदम को जनता के लिए ‘सरप्राइज गिफ्ट’ माना जा रहा है, जिससे टैक्स का बोझ कम होगा और उपभोग बढ़ेगा। इस घोषणा के बाद ऑटो, सीमेंट, कन्ज्यूमर और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी दर्ज की गई।
टू-टियर स्ट्रक्चर पर विचार
वर्तमान में जीएसटी की चार दरें—5%, 12%, 18% और 28% लागू हैं। सरकार अब 5% और 28% के स्लैब को खत्म कर टू-टियर जीएसटी स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है। इसके साथ ही तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला और जुआ जैसे सिन गुड्स पर 40% तक का उच्च जीएसटी लगाने का भी प्रस्ताव है।
ब्रोकरेज हाउस Emkay Global का कहना है कि यह भारत के लिए एक सकारात्मक कदम होगा, क्योंकि कम दरों से व्यापार आसान होगा, टैक्स चोरी कम होगी और अर्थव्यवस्था में औपचारिकीकरण बढ़ेगा।
ऑटो और कंज्यूमर सेक्टर को बड़ा फायदा
अगर पैसेंजर व्हीकल और दोपहिया वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया जाता है, तो ऑटोमोबाइल कंपनियों को सीधा फायदा होगा। जेफरीज के मुताबिक मारुति, हीरो, टीवीएस, आयशर, टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों की बिक्री पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
इसके अलावा एयर-कंडीशनर और व्हाइट गुड्स की मांग भी तेजी पकड़ सकती है। CLSA ने वोल्टास और हैवेल्स को प्रमुख लाभार्थी बताया है।
सीमेंट और रियल एस्टेट पर असर
सीमेंट पर फिलहाल 28% जीएसटी लागू है। अगर इसे घटाकर 18% किया जाता है तो कीमतों में 7.5-8% तक कमी आ सकती है। रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए यह राहत बड़ी होगी, क्योंकि निर्माण लागत में सीमेंट का हिस्सा 4-5% तक होता है। हालांकि, जेफरीज ने आशंका जताई है कि इस कटौती से सरकार के राजस्व में 20,000-25,000 करोड़ रुपये का घाटा हो सकता है।
फूड और बेवरेजेस भी होंगे सस्ते
डेयरी, बोतलबंद पानी, जूस और पैकेज्ड स्नैक्स जैसी वस्तुओं को 12% से घटाकर 5% स्लैब में लाने पर उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। हालांकि, बीकाजी, गोपाल स्नैक्स और नेस्ले जैसी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव आ सकता है। वहीं डाबर और इमामी जैसी आयुर्वेदिक कंपनियों को बड़ा लाभ होने की उम्मीद है, क्योंकि इनके कई प्रोडक्ट्स अभी 12% स्लैब में आते हैं।
बीमा और स्वास्थ्य सेवाओं पर राहत
सरकार टर्म इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी घटाने पर भी विचार कर रही है। अगर दर 18% से घटाकर 5% की जाती है तो मैक्स फाइनेंशियल, स्टार हेल्थ और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जैसी कंपनियों को सीधा और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।