
अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के 84वें अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर रही है और मनमाने तरीके से काम कर रही है। यह अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हो रहा है, जिसमें देशभर से 1,700 से अधिक कांग्रेस प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अधिवेशन के दूसरे दिन, खरगे ने संसद के हाल ही में संपन्न हुए बजट सत्र को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।
खरगे ने कहा, “संसद देर रात 5 बजे तक चली, लेकिन सरकार के पास महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं था। यह साफ दर्शाता है कि वे लोकतंत्र की कितनी गंभीरता से कद्र करते हैं।” उन्होंने लोकसभा स्पीकर की भूमिका पर भी सवाल उठाया, खासकर राहुल गांधी को बोलने का अवसर न दिए जाने को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक करार दिया। इसके अलावा, खरगे ने यह आरोप भी लगाया कि भारत की सरकारी संपत्तियां धीरे-धीरे निजी कंपनियों को बेची जा रही हैं, और यदि यही स्थिति रही तो मोदी सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर चली जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया हाउस, टेलीकॉम—यह सब मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को दे रही है। इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी संस्थाएं पूरी तरह से सत्ताधारी पार्टी के नियंत्रण में हैं और चुनावों में घोटाले हो रहे हैं। ईवीएम को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि विकसित देशों में अब बैलट पेपर की तरफ रुझान बढ़ रहा है, जबकि भारत में ईवीएम के जरिए लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।
खरगे ने कहा, “11 साल में विपक्षी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। मोदी सरकार के समय में, चाहे नरेगा हो या अन्य कोई कार्यक्रम, राज्यों को उनका हिस्सा नहीं मिल रहा। ये सरकार गरीबों के बजाय अमीरों के पक्ष में खड़ी है।”
उन्होंने महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया, जहां बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा और 138 सीटें जीतीं। खरगे ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की वजह से लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने विदेशों में काम की तलाश में गए भारतीयों का मुद्दा उठाया, जिन्हें अब मजबूरी में वापस लाया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं।
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा, “आप 11 साल पीएम रहे, 13 साल सीएम रहे, तो क्या आपने देश की गरीबी को खत्म किया? एक दलित व्यक्ति, जो रामनवमी पर मंदिर गया था, जब बाहर आया तो वहां के लोग उसे गंगाजल से पवित्र करने की कोशिश कर रहे थे। दलित भी हिंदू हैं।”