मोदी कैबिनेट 3.0: इन मंत्रियों ने संभाला पदभार,जानिए किसको मिली कौन-सी जिम्मेदारी

भाजपा नेता जेपी नड्डा को मिली स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी नड्डा पहली बार स्वास्थ्य विभाग संभालेंगे। शिवराज सिंह चौहान शिवराज को कृषि मंत्री और खट्टर को आवास और शहरी मामलों के साथ बिजली विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नए मंत्रिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला लिया है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसे इमानदारी से निभाने के संकल्प के साथ यहां आया हूं. फूड प्रोसेसिंग एक बड़ी जिम्मेदारी है, आने वाला समय फूड प्रोसेसिंग का ही है… मैं, मेरे पिता राम विलास पासवान से सीखते हुए उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए और प्रधानमंत्री के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका देखता हूं.”

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला लिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहें.

जयंत चौधरी ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला लिया है.

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने मंगलवार को यहां पार्टी समर्थकों के ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच जल शक्ति मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया. मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि देश के जल संसाधनों का संरक्षण और संवर्द्धन एक ‘पवित्र लक्ष्य’ है।

मोदी कैबिनेट में राजनाथ सिंह को लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री का पद मिला है। संजय सेठ ने पदभार संभालने से पहले राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें