
नवगठित मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत दो करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल पीएमएवाई-जी के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है।















