हरियाणा के 11 जिलों में 7 मई को होगी मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल


चंडीगढ़ : केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद हरियाणा के 11 जिलों में 7 मई की रात मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को गृह विभाग के साथ हुई वीडियो कांफ्रैंसिंग बैठक के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से संबंधित जिला उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार मॉक ड्रिल के समय ब्लैक आउट किया जाएगा और हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। इस दौरान इनवर्टर के माध्यम से चलने वाली लाइट भी नहीं जलाई जाएगी। ग्रामीण अंचल, ईंट भठ्ठों पर काम करने वाली लेबर, दूर-दराज खुले में आग जलाकर खाना बनाने वाले लोगों को भी पहले ही सतर्क किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान किसी प्रकार की आग नहीं जलाई जाएगी।

निर्देश में कहा गया कि ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाए जाएंगे, जिसके बाद नागरिकों को सुरक्षित स्थान जैसे बंकर या मजबूत इमारतों में जाने का अभ्यास करवाया जाएगा। ब्लैकआउट में सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़े – चलती ट्रेन से गायब हुए केंद्रीय मंत्री…रेलवे में मचा हड़कंप ; 162 किमी दूर ऐसी हालत में मिले

गृह मंत्रालय की तरफ से हरियाणा के 22 में से 11 जिलों में मॉक ड्रिल के निर्देश जारी किए गए हैं। संयोग से हरियाणा का कोई भी जिला कैटागरी वन में नहीं आता है। केन्द्र सरकार की 2005 की एक लिस्ट के अनुसार हरियाणा के 11 जिलों को सिविल डिफेंस के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है। लिस्ट के अनुसार सेकेंड कैटेगरी में हरियाणा के 10 जिले अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं। वहीं थर्ड कैटेगरी में सिर्फ झज्जर जिले को शामिल किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें