दंगो से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉकड्रिल

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से ही गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है।एसएसपी मुनिराज ने आने वाले त्योहारों से पहले सतर्कता की दृष्टि से पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मॉकड्रिल में दंगे के समय इस्तेमाल होने वाले शस्त्रों का भी परीक्षण किया गया है। आपको बता दे कि एसएसपी ने इसे पहले पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक भी की थी।

एसएसपी मुनिराज ने कहा कि पुलिस का कर्त्तव्य है कि जनपद में लॉ एंड आर्डर का पालन हर स्तर पर होना चाहिए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए धर्मगुरुओं के साथ साथ जनता से अपील की जा रही है। मॉकड्रिल के जरिए पुलिसकर्मियों को हर परिस्थितियों से लड़ने और जूझने का तरीका बताया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories