नगर पंचायत चौक में मोबाईल टायलेट बना शो पीस, जिम्मेदार मौन

  • लाखों के मोबाइल टायलेट रख रखाव के अभाव में वार्डों में बंद पड़ा है

चौक बाजार,महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छावनी स्थित नगर पंचायत चौक में वर्षों पूर्व कई वार्डो में शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत में बसे लोगों के बेहतर सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर मोबाईल टायलेट लगाया गया है। नगर पंचायत चौक के जिम्मेदारों द्वारा रख रखाव के अभाव में तितर बितर जहां तहां फेका और बंद पड़ा हुआ हैं। कुछ स्थानों पर खड़ा है तो उसमें ताला लगा हुआ हैं जिससे नगरवासी उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

जिसका जीता जागता सबूत वार्ड नंबर चार सेनानी नगर के नहर पटरी पर मोबाईल टॉयलेट फेका हुआ हैं वहीं जलकल स्थित गौशाला के पास फेका पड़ा हुआ हैं। वहीं वार्ड नंबर 12 में फॉरेस्ट रोड पर बना मोबाईल टॉयलेट में तला बंद पड़ा है। अन्य जगहों पर बना मोबाईल टॉयलेट का पता ही नहीं है कि कहा चला गया।नगरवासी सुनील गुप्ता,साधु गुप्ता,मनोज पटेल,दुर्गेश,विभूति यादव,देवशरण मद्धेशिया,संजय गौड़,गोलू,विक्की ,अजय अग्रहरी सहित दर्जन भर लोगों ने आरोप लगाया है कि वर्षों से बना लाखों रुपए खर्च कर बनाएं गये मोबाईल टॉयलेट केवल दिखावा मात्र है।

और इसका भुक्तान भी हो चुका हैं।हमेशा ताला लगा रहता हैं। कुछ वार्डो का टॉयलेट इधर उधर जहां तहां फेका पड़ा हुआ हैं लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार सो रहे हैं और सरकार के रुपयों का दुरुपयोग कर रहे हैं।नगर पंचायत के लोग परेशान हैं।लोगों का कहना हैं कि जिले पर बैठें जिम्मेदार जिला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अति शीघ्र व्यवस्थित कर चालू कराने की मांग की हैं।

इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर संवाददाता ने अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश यादव से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर 8172921750 पर सम्पर्क किया। लेकिन लगातार घंटी बजती रही,ईओ साहब ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल