भोपाल में मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश, हबीबगंज पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा

भोपाल : थाना हबीबगंज पुलिस को मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 2.5 लाख रुपये कीमत के तीन लूटे गए मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक जब्त की है।पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 की रात रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने फरियादी मोहित सिंह बघेल से बदमाशों ने सैमसंग S-24 अल्ट्रा मोबाइल छीन लिया था। आरोपी बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक से आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 653/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आसपास लगे करीब 100 CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की, जिसके आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गई। दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने तीन अलग-अलग मोबाइल लूट की घटनाओं को स्वीकार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने टीटी नगर लिंक रोड, आईएसबीटी और रानी कमलापति क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदातें की थीं। आरोपियों के कब्जे से दो सैमसंग S-24 अल्ट्रा और एक सैमसंग A-35 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी लूट के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। इस पूरी कार्रवाई में थाना हबीबगंज पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढे़ – भोपाल : अयोध्या बाइपास  होगा छह लेन का, 2050 तक के यातायात को संभालने की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें