जौनपुर । जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव में देशी शराब की लाइसेंसी दुकान पर सोमवार को हुए हमले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दुकान मालिक जय सिंह यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
घटना 02 फरवरी को उस वक्त शुरू हुई जब हरिजन बस्ती के कुछ लोगों ने अपराह्न चार बजे दुकान को जबरन बंद करवा दिया। अगले दिन सुबह 10 बजे जब दुकान खोली गई, तो 50-60 लोगों की भीड़ लाठी-डंडे, रॉड, ईंट और पत्थर लेकर दुकान पर पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ ने दुकान में तोड़फोड़ की और सेल्समैन के साथ मारपीट की।
हमलावरों ने स्थिति को और भयावह बना दिया। उन्होंने दुकान के बगल की झोपड़ी में आग लगा दी। जलती मशालें लेकर दुकान की तरफ बढ़े। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। हमलावर दुकान की तरफ आने वाले हर व्यक्ति को धमका रहे थे। सेल्समैन ने अपनी जान बचाने के लिए दुकान का शटर बंद कर लिया और मालिक को फोन पर सूचना दी।
इस मामले में मंगलवार को बात करते हुए सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग, तोड़फोड़ और बलवा समेत आठ धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना के दो गवाह, सेल्समैन कन्हैया यादव और प्रेमचंद ने भी अपना बयान दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो को भी सबूत के तौर पर शामिल किया गया है।