वैभव शर्मा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में शनिवार को एमएलसी चुनाव होने जा रहा है। एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राजनगर जिला मुख्यालय पर बने ईवीएम वेयर हाउस से पोलिंग पार्टी को मतदान कराने के लिए रवाना कर दिया गया है।
शनिवार 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए प्रशासन ने व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अधिकारियों के संरक्षण में ईवीएम वेयर हाउस से पोलिंग पार्टी को बस से रवाना कर दिया। पोलिंग पार्टी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। एमएलसी चुनाव के लिए जनपद में 6 प्रत्याशी है। जिसके लिए 11 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। एमएलसी चुनाव के लिए 6 में से एक बीजेपी और एक सपा के प्रत्याशी तो वही 4 प्रत्याशी निर्दलीय हैं।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि जनपद में 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान केंद्र पर 799 निर्वाचित सदस्य वोटिंग करेंगे। मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। जनपद में बनाए गए 11 मतदान केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था के लिए पैरामिलेट्री फोर्स लगाई गई है। मतदान पंचायत कार्यालय, ब्लॉक, नगर पालिका, नगर पंचायत पर होगा। चुनाव के बाद सभी बैलट बॉक्स मेरठ भेज दिए जाएंगे।