विधायक का सीएम योगी से निवेदन का दिखा असर: भूस्वामियों की सुनी बात, दिया उचित समाधान का भरोसा

  • स्थानीय लोगों की चिंताओं का हाल लेने पहुँची शासन द्वारा निर्देशित समिति
  • समिति पदाधिकारियों ने दिया चिंताओं के समाधान का भरोसा
  • समिति पदाधिकारियों ने किया प्रस्तावित भूमियों का स्थलीय निरीक्षण

नैमिषारण्य-सीतापुर। बीते दिनों में मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ तीर्थवासियों के हित को लेकर की गई गुजारिश आखिर रंग लाई। आज सत्संग भवन में प्रदेश सरकार की पहल पर डीएम सीतापुर अभिषेक आनन्द के निर्देशन में नैमिषारण्य तीर्थ में प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के प्रावधान के अंतर्गत प्रस्तावित ‘नैमिषारण्य तीर्थ पर्यटन समेकित विकास परियोजना’ हेतु 6.4090 हेक्टेयर भूमि अर्जन की कार्यवाही से पहले चयनित एजेंसी सामाजिक समाघात आकलन व सामाजिक प्रबंधन योजना द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे तीर्थ निवासी भूस्वामियों से वार्ता कर उनकी चिंताओं को सुना गया व सभी समस्याओं का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा तीर्थ नैमिषारण्य स्थित अंतर्गत बाहर नगर क्षेत्र, अंदर नगर क्षेत्र व ठाकुर नगर में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भूस्वामियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों द्वारा समाधान करने की बात कही गई। इस दौरान बिंदुवार लोगों को जानकारी देते हुए समिति ने बताया कि नैमिष में चल रहे विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसमें अधिग्रहित होने वाली भूमि के स्वामियों की पुनर्स्थापना और विस्थापन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में यदि किसी को कोई समस्या है तो वो अपनी चिंता हमारे सामने रख सकते है।

इस दौरान बैठक में दिल्ली की अग्रिमा संस्था के डायरेक्टर राजेश झा, आकांक्षा और ध्रुव श्रीवास्तव, राम सूरत यादव, कानूनगो ललित दीक्षित व क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह, लेखपाल विनीत अवस्थी, लेखपाल अभिमन्यु सहित मिश्रिख तहसील के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के बाद टीम चिन्हित भूमियों का सर्वेक्षण करने के लिए निकली। इस दौरान होटल कृष्णा स्पर्श, ललिता रिसोर्ट सहित भैरमपुर रोड पर चिन्हित खातेदारों से मिलकर भूमि का सर्वेक्षण किया। इसके बाद ललिता देवी मंदिर चौराहे पर प्रस्तावित पंचमुखी प्लाजा के लिए चिह्नित भू स्वामी हनुमान, शत्रुघ्न, ललित, आलोक गुप्ता, विवेक शास्त्री ने भी अपनी बात रखी। बैठक व स्थानीय निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई