
आगरा। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए प्रदर्शन व पथराव मे घायल हुए करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी हाल-चाल जाना है। विधायक राजा भैया ने वीडियो कॉल के माध्यम से घायल करणी सेना के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली।
बताते चलें कि पिछले दिनों राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था जिसके बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया समाज के लोग रामजीलाल सुमन से माफी मांगने की मांग कर रहे थे लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने उनके निज निवास पर प्रदर्शन किया जिसमें करणी सेना के कई कार्यकर्ता घायल हुए थे। अस्पताल में भर्ती करणी सेना के कार्यकर्ताओं से विधायक राजा भैया ने वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता की और उनका हाल-चाल जाहा।
विधायक राजा भैया से बातचीत करके घायल कार्यकर्ता व्यावसायिक औरों में अलग ही जोश देखने को मिला इस जोश के साथ ही करनी सेवा के घायल कार्यकर्ता ने रामजीलाल सुमन के बेटे और अन्य सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है।