
- विधायक ने मौके पर पहुंचकर जानी किसानों की समस्या
- पिपरिया मझरा में किसानों की फसल जलना बेहद दुखद: विधायक बाबूराम पासवान
पूरनपुर-पीलीभीत । तेज आंधी और चिंगारी ने मचाई तबाही, पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया मझरा में 9 अप्रैल की रात तेज आंधी के साथ आई आफत ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते गेहूं की फसल को आग की लपटों में बदल दिया। करीब 20 एकड़ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
विधायक ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
रविवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान गांव पहुंचे। उन्होंने खेतों में जाकर स्थिति का मुआयना किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात की। विधायक ने कहा,
“किसानों की सूनी आंखें और जली हुई फसलें देख दिल भारी हो गया।”
किसानों की व्यथा सुन भावुक हुए विधायक

गांव के किसान भगवानदीन, राम प्रसाद, मनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरजन लाल और बाबूराम ने विधायक को बताया कि कैसे कुछ ही मिनटों में उनकी मेहनत राख हो गई। विधायक ने उन्हें धैर्य रखने की बात कही और कहा,
“मैंने स्वयं आकर उनकी पीड़ा को महसूस किया है और पूरी संवेदना उनके साथ है।”
प्रशासन से राहत की उम्मीद जताई
विधायक ने कहा कि वे घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और अपेक्षा करते हैं कि पीड़ित किसानों को शीघ्र सहायता मिले।