यातायात व्यबस्था को सुचारू रखने के विधायक ने की स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक

कल्लू वर्मा

मथुरा(वृंदावन)यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक की। बंसीवट क्षेत्र स्थित मलूक पीठ में हुई इस बैठक में तीर्थ पुरोहित, समाज सेवी,व्यापारी व अन्य वर्ग के लोग उपस्थित हुए। बैठक में नगर में यातायात कैसे सुचारू ढंग से चले उसपर लोगों ने सुझाव दिए। करीब एक घण्टे तक चली बैठक में ई रिक्शा और टेंपो के मार्ग निर्धारण, वन वे ट्रैफिक, मन्दिरों के नजदीक तक यात्रियों के पहुंचने जैसे आदि सुझाव दिए गए।

स्थानीय निवासियों के सुझाव मिलने के बाद मीटिंग में मौजूद विधायक श्री कांत शर्मा और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जल्द ही एक कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्य करने के बारे में बताया। मीटिंग में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपीसिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक हरेंद्र कुमार, सीओ सदर प्रवीण मलिक, कोतवाली प्रभारी अजय कौशल, जगदीश गुरु, मृदुल कांत शास्त्री, रसिया बाबा, श्याम सुंदर गौतम, रामनारायण ब्रजवासी, कुलदीप अरोड़ा, अभय वसिष्ठ, मेघश्याम गौतम, अलौकिक शर्मा , पार्षद पंकज अरोड़ा, जय शर्मा, वैभव अग्रवाल, हेमंत भारती के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें