
Final Highlights : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन, जबरदस्त जज़्बे और मज़बूत इरादों के दम पर टीम इंडिया ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ही सिमट गई। भारत की जीत में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा — शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि दीप्ति ने 58 रन बनाए और शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास बनाया। फाइनल के बाद हरमनप्रीत को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने ट्रॉफी सौंपी। जब हरमन टीम के पास ट्रॉफी लेकर पहुंचीं तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रॉफी को बार-बार आगे बढ़ाया लेकिन दी नहीं — जिससे टीम की खिलाड़ी हंसने लगीं। आखिर में हरमन ने ट्रॉफी को ऊपर उठाकर जीत का जश्न मनाया, और शेफाली वर्मा समेत सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठीं।
इस ऐतिहासिक पल को देखकर पूर्व कप्तान मिताली राज भी बेहद भावुक हो गईं। मिताली, जिन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार टीम को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं, उन्होंने जैसे ही ट्रॉफी अपने हाथों में ली — उसे सीने से लगा लिया। उस पल जेमिमा रोड्रिग्ज़ और हरलीन देओल समेत सभी खिलाड़ी ताली बजाकर उनका सम्मान करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर यह भावुक क्षण अब तेजी से वायरल हो रहा है।















