इंदौर वनडे में मिचेल का जलवा, शतक के दम पर कीवी टीम 200 पार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। ऐसे में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा और निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम बन गया है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर के भीतर ही न्यूजीलैंड के तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए। हेनरी निकोल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, वहीं डेवोन कॉन्वे सिर्फ 5 रन बना सके। विल यंग ने कुछ संघर्ष किया लेकिन 30 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की जिम्मेदारी डेरिल मिचेल ने उठाई। मिचेल ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को स्थिरता देने की कोशिश की और भारतीय गेंदबाजों के सामने मजबूती से डटे नजर आए।

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आयुष बदोनी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल।

न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनॉक्स, निक केली, आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, माइकल रे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें