मिशन शक्ति 5.0 का दिखा दम : 25,000 का इनामी चेन स्नेचर मुठभेड़ में गिरफ्तार

​सीतापुर। महिलाओं की सुरक्षा और “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के तहत चलाए जा रहे सख्त अभियान के क्रम में सीतापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विभिन्न जनपदों में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले ₹25,000 के इनामी अंतरजनपदीय शातिर अपराधी को आज, 26 सितंबर 2025 को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

​पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में, एसओजी और थाना कमलापुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
​मुठभेड़ और गिरफ्तारी
​कमलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मोड़ के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी शमशेर पुत्र लक्खा उर्फ कस्सू, निवासी इस्लामनगर, पुनर्भुग्रंट, थाना गोला, जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के बाएँ पैर में गोली लगी।

​यह अपराधी थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु.अ.सं. 252/25 धारा 304(2) बीएनएस में वांछित था

​शमशेर एक शातिर और आदतन अंतरजनपदीय अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी लखनऊ, बाराबंकी, हापुड़ और बागपत जैसे जनपदों में लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास आदि के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें