
हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का 15 वर्षीय छात्र यथार्थ मिश्रा 20 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता (Haldwani Missing Student Case) हो गया था। छात्र की लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। कुछ दिनों बाद, शनिवार देर रात पुलिस ने उसे दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया।
यथार्थ मिश्रा की स्कूटी और कापी-किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली हुई पाई गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन तेज कर दी थी। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि छात्र ने अपनी स्कूटी और किताबों को खुद ही जलाया था, जिसके बाद वह घर से भाग गया था।
पुलिस और एसओजी टीम ने कई दिनों तक छात्र की तलाश की और अंततः उसे दिल्ली से सकुशल ढूंढ निकाला। जांच में सामने आया कि छात्र ने खुद अपनी स्कूटी और किताबें आग लगाई थीं, और वह किसी प्रकार की परेशानी के चलते घर से भाग निकला था।
पुलिस ने 15 वर्षीय छात्र यथार्थ मिश्रा को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है और उसे आज स्वजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा। परिवार के लोग राहत की सांस ले रहे हैं कि उनका बेटा सुरक्षित वापस लौट आया है।
यथार्थ मिश्रा के पिता, योगेश मिश्रा, जो हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं, बेहद चिंतित थे। उनका इकलौता बेटा यथार्थ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा नौवीं का छात्र है। यथार्थ की परीक्षा चल रही थी, और इस घटना ने उनके परिवार को काफी परेशान कर दिया था।